शिमला: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली के हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नजर बनी हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के खिलाफ बोलने वाले और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का वक्त आ गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि भारत में भारत माता की जय बोलने वाला रहेगा और जो नहीं बोलेगा, जो भारत का विरोध करेगा, संवैधानिक व्यवस्थाओं का बार-बार निरादर करेगा उनके बारे में विचार करना होगा. बता दें कि दिल्ली के भजनपुरा और मौजपूर में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच भड़के दंगे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन में 56 पुलिसवालों को चोटें लगी हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है.
पढ़ें:दिल्ली हिंसा पर सीएम जयराम का बड़ा बयान, 'माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटना होगा'