हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बीते 4 दिनों से बर्ड फ्लू के आंकड़ों में गिरावट: CM जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति को लेकर सभी जिलाधीशों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि बीते चार दिनों से हिमाचल में बर्ड फ्लू के मामलों में लगातार गिरावट आई है.

CM jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 13, 2021, 5:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को सभी जिलाधीशों के साथ समीक्षा बैठक की. आयोजित बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि बीते चार दिनों से हिमाचल में बर्ड फ्लू के मामलों में लगातार गिरावट आई है. प्रशासन के साथ मिलकर लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है.

बाहरी राज्यों से पोल्ट्री फार्मों की सप्लाई पर रोक

वहीं, पशुपालन और वन विभाग को आदेश दिए गए हैं कि पौंग डैम के एक किलोमीटर के कंटामिनटेड एरिया और 10 किलोमीटर के सर्वेलेंस एरिया में खास निगरानी रखी जाए. साथ ही मंगलवार से प्रदेश में आने वाले सात दिनों तक हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री फार्मों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा अभी तक जो पोल्ट्री फार्मों से जालंधर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वीडियो.

4,324 प्रवासी पक्षियों की मौत

बता दें कि हिमाचल में 4,324 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई हैं. ज्यादातर मौतें पौंग डैम में हुई हैं. हालांकि राहत की खबर ये है कि सोमवार को सिर्फ 122 पक्षियों की मौत ही रिकॉर्ड में दर्ज की गई है. मरे हुए पक्षियों को पक्षियों को प्रोटोकॉल के अनुसार दफनाया जा रहा है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें:प्रदेश में के 140 बच्चे हीमोफीलिया की गिरफ्त में, IGMC में निशुल्क इलाज उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details