शिमला: रिज मैदान पर आयोजित राज्यस्तरीय सिक्ख समुदाय के समागम पर बाहरी राज्यों से आए रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन और गुरुवाणी पाठ किया. आयोजन में हजारों की संख्या में सिक्ख समुदाय की संगत ने भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिस्सा लिया. रागी जत्थों ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का बखान किया और संगत को उनकी शिक्षाओं से अवगत करवाया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि गुरु नानक देव समाज में फैली कुरीतियों ओर आडंबरों के खिलाफ थे. उन्होंने समाज में फैली बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने में अपनी भूमिका निभाई है. सिक्ख समुदाय हमेशा समाज की भलाई के लिए आगे रहता है.
यही सीख गुरु नानक देव जी ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सिक्ख समुदाय के साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया, जो की खुशी और भाइचारे की भावना का प्रतीक है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी इस अवसर पर सिक्ख समुदाय के लोगों को बधाई दी.