शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को विश्व शांति और प्रदेश की समृद्धि के लिए राज्य भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित 55 लाख गायत्री मंत्र जाप की पूर्णाहुति में भाग लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य भाजपा महिला मोर्चा द्वारा इस कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों की भूमि है और संपूर्ण विश्व ने भारतीय प्रथाओं और संस्कारों के वैज्ञानिक आधार को माना है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व को चकित किया है और भारत भी इसका अपवाद नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण महामारी को काफी हद तक रोकने में कामयाबी मिली है, लेकिन अभी भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विश्व के 15 सबसे विकसित देश जिनकी जनसंख्या लगभग 142 करोड़ है, उन देशों में कोरोना के कारण 5.76 लाख मृत्यु दर्ज की गई है, बल्कि भारत की जनसंख्या 135 करोड़ होने के बावजूद भी यहां 24 हजार से अधिक मृत्यु दर्ज की गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय रहते लिए गए लाॅकडाउन के निर्णय के कारण ही यह संभव हो पाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने न केवल विश्व अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है, बल्कि नीति निर्धारकों को अलग ढंग से सोचने पर भी विवश किया है.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान ग्रामीण आर्थिकी ने हमारी अर्थव्यवस्था को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व और देशभर से लोग अपने गांवों को वापिस आए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस चुनौतिपूर्ण समय में राज्य भाजपा महिला मोर्चा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा ने न केवल 50 लाख मास्क बनाएं, बल्कि उनका वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा ने लोगों को फेस मास्क और शारीरिक दूरी के लिए जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 'एक वृक्ष की पांच सखियां' कार्यक्रम का आगाज पौधा लगाकर किया.
ये भी पढ़ें-कोविड-19: स्वास्थ्य विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला से इकट्ठा किए 164 सैंपल