हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केशुभाई पटेल के निधन पर जताया शोक - former gujarat cm keshubhai patel

दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल का गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने गहरा शोक व्यक्त किया.

Keshubhai Patel
Keshubhai Patel

By

Published : Oct 29, 2020, 6:27 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया.

सीएम जयराम ने कहा कि केशुभाई पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने और समाज के हर वर्ग विशेषकर किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाईं. मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने गुजरात के विकास और प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किए.

केशुभाई पटेल एक महान नेता थे, जिन्होंने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत के साथ कार्य किया. जयराम ठाकुर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि केशुभाई पटेल ने 1960 के दशक में जनसंघ कार्यकर्ता के रूप में शुरूआत की थी. वह जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे.

आपातकाल के बाद 1977 में केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए थे. लोकसभा सदस्य से इस्तीफा देने के बाद वह बाबूभाई पटेल की जनता मोर्चा सरकार में 1978 से 1980 तक कृषि मंत्री रहे. केशुभाई पटेल 1978 और 1995 के बीच कलावाड़, गौंडल और विशावादार से विधानसभा चुनाव जीते.

1980 में जब जनसंघ पार्टी को भंग कर दिया गया तो वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आयोजक बने. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खिलाफ चुनाव अभियान का आयोजन किया और उनके नेतृत्व में 1995 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी.

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केशुभाई पटेल के निधन से पार्टी ने एक मजबूत नेतृत्व को खोया है, जिसकी निकट भविष्य में भरपाई करना मुश्किल होगा. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

पढ़ें:गुजरात के दिग्गज नेता केशुभाई का पैर छूकर पीएम ने लिया था आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details