नई दिल्ली/शिमला: पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का 73 साल में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को निधन हो गया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल होने के बाद उनका निधन हो गया.
चेतन चौहान के निधन पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई हस्तियों ने दुख जताया.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति शान्ति शान्तिठ'.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''उम्मीद नहीं हो रहा है कि चेतन चौहान जी अब हमारे बीच नहीं हैं. वह क्रिकेटर और राजनेता होने के अलावा बहुत अच्छे व्यक्ति थे.'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चेतन चौहान के निधन ट्वीट किया, ''भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें''...ॐ शान्ति.
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक और ट्वीट कर लिखा, ''चेतन चौहान जी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए अमूल्य योगदान दिया. वो दो बार भाजपा के सांसद भी रहे. आप करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे. खेल से लेकर राजनीतिक जगत तक उन्होंने एक अलग पहचान बनाई. उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है.''
पढ़ें:COVID-19: हिमाचल में सोमवार से शुरू होंगी यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं