हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने दुबई में हिमाचलियों को किया संबोधित, प्रदेश के विकास के लिए मांगा सहयोग - मुख्यमंत्री जयराम का दुबई दौरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान दुबई में हिमाचली समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया और हिमाचल के विकास के लिए सहयोग करने की अपील की.

CM Jairam addresses Himachalis in Dubai

By

Published : Jun 25, 2019, 4:41 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर हैं. वे रविवार से चार दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे हैं. इस दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री ने दुबई में रोड शो किया और यहां रह रहे हिमाचल समुदाय के लोगों को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान दुबई में हिमाचली समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदार स्वभाव के कारण हिमाचल के लोगों ने दुनिया के प्रत्येक कोने में अपनी विशेष पहचान बनाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचली प्रवासियों का संयुक्त अरब अमीरात के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हिमाचल के लोगों ने न केवल व्यावसायिक दुनिया में अपनी जगह बनाई है अपितु चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में भी बड़ा योगदान दिया है.

मुख्यमंत्री ने हिमाचल वासियों से प्रदेश के विकास के लिए आगे आकर योगदान करने का आग्रह किया. इस दौरान दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और दुबई के विकास में हिमाचलियों के योगदान पर प्रकाश डाला.

इस दौरान प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री ब्रिकम सिंह के अलावा उच्च अधिकारियों का पूरा प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम के साथ रहा. बता दें सीएम जयराम 26 जून को यूएई से वापस भारत लौटेंगे. 26 जून को सीएम पहले मुंबई पहुचेंगे. यहां वे 27 और 28 जून को रोड शो कर कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details