शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों की महिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam addressed women heads )समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रतिनिधियों की अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने की अपील भी की. मुख्यमंत्री ने एक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिमला, सिरमौर और सोलन जिले की 429 पंचायतों की महिला प्रधानों को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयास करने चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता और अपने दायित्वों के निर्वहन में सक्रियता सराहनीय है. सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में महिलाओं के समग्र विकास और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए अनेक नवोन्मेषी प्रयास किए गए .
जयराम ने किया महिला प्रधानों को संबोधित, जानें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्या दिया संदेश - जयराम ने किया महिला प्रधानों को संबोधित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों की महिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam addressed women heads )समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रतिनिधियों की अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने की अपील भी की.
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की. वेबिनार के आयोजक अक्षय वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. डेज़ी ठाकुर, रशिम धर सूद, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका, वरिष्ठ अधिकारी नीरज चांदला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें :विधायक जगत सिंह नेगी का भाजपा कर रही बार-बार अपमान, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त: उमेश नेगी