हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री का 55वां जन्मदिन, पत्नी संग डाली नाटी काटा केक - हिमाचल न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकारी निवास ओक ओवर में अपना 55वां जन्मदिन मनाया. सोमवार सुबह से मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी साधना ठाकुर के साथ केक काटा.

मुख्यमंत्री का 55वां जन्मदिन
CM Jairam 55th birthday

By

Published : Jan 6, 2020, 4:12 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकारी निवास ओक ओवर में अपना 55वां जन्मदिन मनाया. सोमवार सुबह से मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी साधना ठाकुर के साथ केक काटा. वहीं, सीएम ने अपने प्रशंसकों के साथ नाटी डाली और प्रदेशवासियों को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया.

वीडियो

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर शुरू की जा रही विभिन योजनाओं के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पूरे प्रदेश में लोग अपने राशन कार्ड के माध्यम से किसी भी डिपू से राशन ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड ने मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जिसके लिए सीएम ने आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details