शिमलाः प्रदेश सरकार ने निवेश को व्यापक बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले कुछ महीनों में 27,515 करोड़ के निवेश की 228 परियोजनाओं के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिम प्रगति पोटर्ल की द्वितीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समय पर आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में चल रही परियोजनाओं को समयबद्ध आधार पर पूरा करने व उनकी गुणवत्ता पर नजर रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हिम प्रगति पोटर्ल निवेशकों की समस्याओं को हल करने और परियोजनाओं को जल्द स्वीकृतियां प्रदान करने में भी सहायक हो रहा है.
ये भी पढ़ेः हर कदम बिखरा के अपना खून अपनी बोटियाँ, जब शहीदों ने बचाईं कारगिल की चोटियाँ
सीएम ने बताया कि निवेशकों को इस पोटर्ल के तहत यूजर नेम व पासवर्ड दिए जाएंगे ताकि वे अपनी समस्याओं को बेहतर ढंग से उठा सकें और उनके प्रस्तावों पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई भी जान सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी हाल ही में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो आयोजित किए हैं. उन्होंने कहा कि विश्व भर के अग्रणी औद्योगिक घरानों ने प्रदेश में निवेश की इच्छा व्यक्त की है.
उन्होंने टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग को भूमि विकास के लिए सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले सरकार को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने राज्य सरकार ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रथा को बन्द करने भी विचार करने की बात भी कही.
ये भी पढ़ेः विजय दिवस पर 'करगिल हीरो' को सम्मान, भूतपूर्व सैनिक निगम के CMD बने ब्रिगेडियर खुशाल
जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को मनाली के समीप सासे हेलीपैड के निर्माण कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए व कहा कि इसके लिए सरकार ने रक्षा मंत्रालय से पहले ही स्वीकृति प्राप्त कर ली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस हैलीपैड से रोहतांग पास के लिए जॉय राइड शुरू करने की योजना बनाई है, जिसके लिए हेलीकॉप्टर खरीद लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से पर्यटकों को अतिरिक्त आकर्षण उपलब्ध हो सकेंगे.
सीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होंगे और 7 व 8 नवम्बर को आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निर्धारित 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेः राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर स्कूल स्तर के शिक्षकों की बैठक, शिक्षा मंत्री करेंगे अध्यक्षता