शिमला: प्रदेश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच जयराम सरकार द्वारा शराब के ठेकों को खुले रखने के निर्णय का जनता ने भारी विरोध किया है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दौरान शराब के ठेके बंद करने का ऐलान किया है.
कोरोना का खौफ: कर्फ्यू में ढील पर CM जयराम करेंगे बैठक
कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सामान की खरीददारी के लिए लोगों को दी गई छूट पर आज सुबह (शुक्रवार) दस बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अहम बैठक करेंगे.
बता दें कि यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश भर में कर्फ्यू के दौरान अब शराब के ठेके बंद रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हिमाचल की जनता से मिल रहे सुझावों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए दी गई छूट के समय में बदलाव को लेकर आज सुबह (शुक्रवार) दस बजे निर्णय लिया जाएगा.
गौर रहे कि गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ लॉकडाउन अपडेट्स को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए थे.