शिमला:भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई. हिमाचल के लिए सबसे राहत की बात यह है कि यहां एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना वायरस चिंता का विषय है. हमने समय रहते जरूरी कदम उठाए हैं. हमारे लिए खुशी की बात यह कि हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
सीएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी को हमने समय से लागू किया. अगर कहीं भी कोई पॉजिटिव केस आता है तो इसके लिए आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है.