शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार शाम को स्वास्थ्य जांच के लिए आईजीएमसी पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका पेट का अल्ट्रासाउंड करवाया और उसके बाद सीएम वापिस आ गए.
CM जय राम रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे IGMC, करवाया अल्ट्रासाउंड - अल्ट्रासाउंड
एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आये थे. उन्होंने कहा कि सीएम 6 महीने में एक बार रूटीन चेकअप के लिए आते हैं.
![CM जय राम रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे IGMC, करवाया अल्ट्रासाउंड CM Jai Ram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6980136-353-6980136-1588089693129.jpg)
CM जय राम रूटीन चेकअप
सीएम जयराम ने बताया की उनके पेट मे कुछ गड़बड़ी के चलते वह आईजीएमसी आये हैं और यहां अल्ट्रासाउंड करवाया है, अब आगे डॉक्टर ही निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर सुविधा है.
वहीं आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर रूटीन के चेकअप के लिए अस्पताल आये थे. उन्होंने कहा कि सीएम 6 महीने में एक बार रूटीन चेकअप के लिए आते हैं.