हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने अधिकारियों को दिए आवश्यक सेवाएं बहाल करने के निर्देश, लोगों से सावधानी बरतने की अपील - हिमाचल न्यूज

सीएम जयराम ने बर्फबारी और बारिश के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क मार्ग और अन्य सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

सीएम जयराम के अधिकारियों को निर्देश
CM instructions to officials

By

Published : Jan 8, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:46 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदेश में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने लोक निर्माण विभाग को अस्पतालों को जाने वाली सड़कों के साथ अन्य मुख्य सड़क मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बारिश और बर्फबारी के के चलते सभी उपायुक्तों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के कई सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है. ऐसे में सारा प्रदेश ठंड की चपेट में है.

वीडियो
Last Updated : Jan 8, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details