हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यस बैंक में जमा हैं हिमाचल के सरकारी और आम खाता धारकों के 1919 करोड़ रुपये

आम जनता के साथ-साथ प्रदेश सरकार का पैसा भी यस बैंक में फसा हुआ है. जिसकों लेकर विपक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. बजट सत्र के दौरान वीरवार को भी यस बैंक का मामला सदन में गूंजा

CM gave information about money deposited in Yes Bank
सीएम ने यस बैंक में जमा पैसे पर सदन में दी जानकारी

By

Published : Mar 12, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:01 PM IST

शिमला: गुरुवार को सीएम जयराम ने यस बैंक में जमा सरकारी पैसे की जानकारी सदन में दी. सीएम ने कहा कि 31 दिसंबर 2017 से पहले पूर्व सरकार के समय यस बैंक में 1349 करोड़ रुपये जमा हुए थे. बीजेपी सरकार के दौरान यानी 2017 दिसंबर के बाद 1244 करोड़ रुपये जमा हुए थे.

सीएम ने बताया कि हिमाचल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के 2017 दिसंबर से पहले 750 करोड़ जमा किये गए. बाद में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 625 करोड़ जमा हुए. कांगड़ा सेंट्रल बैंक के 31 दिसंबर 2017 से पहले 179 करोड़ रुपये जमा हुए. इसके बाद 320 करोड़ रुपये जमा हुए.

धर्मशाला स्मार्ट सिटी के 2017 तक 209 करोड़ जमा हुए थे. अब तक स्मार्ट सिटी के 170 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा हैं. हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के भी यस बैंक में 11.80 करोड़ रुपये जमा है.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि यस बैंक में इस समय 9 शाखाएं हैं. इनमें 32 हजार खाते हैं, जिसमे सरकारी व निजी लोगों के 1919 करोड़ जमा हैं. सदन में सीएम जयराम ने कहा कि प्रियंका गांधी से यस बैंक के संस्थापक ने 2 करोड़ में पेंटिंग खरीदी थी.

यस बैंक मामले में सीएम के बयान के बाद विपक्ष उत्तेजित हो गया. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि क्या यस बैंक में जमा 1919 करोड़ सेफ है. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि पैसे एकदम सेफ हैं.

ये भी पढ़ें:कोहली के फैन्स बोले: कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details