शिमला: गुरुवार को सीएम जयराम ने यस बैंक में जमा सरकारी पैसे की जानकारी सदन में दी. सीएम ने कहा कि 31 दिसंबर 2017 से पहले पूर्व सरकार के समय यस बैंक में 1349 करोड़ रुपये जमा हुए थे. बीजेपी सरकार के दौरान यानी 2017 दिसंबर के बाद 1244 करोड़ रुपये जमा हुए थे.
सीएम ने बताया कि हिमाचल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के 2017 दिसंबर से पहले 750 करोड़ जमा किये गए. बाद में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 625 करोड़ जमा हुए. कांगड़ा सेंट्रल बैंक के 31 दिसंबर 2017 से पहले 179 करोड़ रुपये जमा हुए. इसके बाद 320 करोड़ रुपये जमा हुए.
धर्मशाला स्मार्ट सिटी के 2017 तक 209 करोड़ जमा हुए थे. अब तक स्मार्ट सिटी के 170 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा हैं. हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के भी यस बैंक में 11.80 करोड़ रुपये जमा है.