हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने 12वीं में पास होने वाले छात्रों को दी बधाई, असफल हुए बच्चों को भी दिया संदेश

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बारहवीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश न होकर समर्पण और प्रतिबद्धता से पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे वे अगली बार अच्छे अकं प्राप्त कर सकें.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 18, 2020, 10:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, 2020 में आयोजित बारहवीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बारहवीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. इस सत्र में बारहवींं की परीक्षा में 86,633 नियमित छात्र बैठे थे, जिसमें से 76.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. इनमें से 49,878 आर्ट 11,399 कॉमर्स और 25,356 साइंस स्ट्रीम से जुड़े हुए थे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेरिट में आने वाली छात्राओं को बधाई दी है. साथ ही सभी स्ट्रीम में पहले 10 स्थानों पर मेरिट में आए 83 बच्चों में से 65 लड़ियां हैं. मुख्यमंत्री जयराम ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कड़ी मेहनत करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश न होकर समर्पण और प्रतिबद्धता से पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे वे अगली बार अच्छे अकं प्राप्त कर सकें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने कब्जा जमाया है. इस बार बाहरवीं कक्षा में 86,633 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 43,410 छात्र शामिल थे, जबकि 42,898 छात्राएं शामिल थी. इनमें से कुल 65,654 छात्र उतीर्ण हुए हैं और 9,391 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.

पढ़ें:'1947 से 1950 के बीच हुई तीन गलतियां भारत को रूला रही हैं...ये पता नहीं कितने जवानों का बलिदान लेंगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details