हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई, कोरोना को लेकर गंभीर सरकार

By

Published : Mar 10, 2020, 11:11 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली के त्योहार की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और देश के साथ-साथ प्रदेश में भी लोग धूमधाम से होली मनाते हैं.

CM congratulates people
सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई.

शिमला: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, प्रदेश में भी होली की धूम है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली के त्योहार की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और देश के साथ-साथ प्रदेश में भी लोग धूमधाम से इस पर्व को मनाते है.

ट्वाट कर भी सीएम ने लोगों को बधाई दी.

सीएम ने कहा कि इस बार भी सभी लोग होली मनाए, लेकिन परहेज के तौर पर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के डर से होली के त्योहार को फिका न पड़ने दें. उन्होंने कहा करोना वायरस के संक्रमण और बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से एक एडवाजरी जारी की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोग बेफिक्र होकर उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर है और इससे लड़ने के लिए सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details