शिमला: दशहरे के उत्सव पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिमोट का बटन दबाकर रावण, मेघनाद, कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दशहरा उतस्व की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें धर्म और सत्य के मार्ग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है क्योंकि अंत में सत्य की ही विजय होती है.
सीएम ने कहा कि दशहरे की तरह ही हिमाचल में फैले नशे के दानव को समाज से समाप्त करने के लिए लोगों से मिलजुल कर प्रयास करने की अपील की. इस अवसर पर सीएम ने 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले नवग्रह मंदिर की आधारशीला भी रखी और जाखू मंदिर परिसर में संग्रहालय का उद्घाटन किया.
बता दें कि दशहरे के इस उत्सव के दौरान जाखू में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचेतक व जनमंच के समन्वयक नरेन्द्र बरागटा, मिल्फेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, नगर निमग शिमला के उप-महापौर रोकश शर्मा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.