हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल चुनाव में भाजपा के बागी नेता बने परेशानी, सीएम भूपेश ने मोदी पर कसा तंज - हिमाचल चुनाव में भाजपा के बागी नेता बने परेशानी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों को साधने का काम कर रही है, हिमाचल प्रदेश के चीफ आब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने दावा किया है कि हिमाचल के चुनाव में भाजपा की अंतरकलह सामने आ चुकी है.जिसके बाद ये तय है कि पार्टी का वहां क्या हाल होने वाला है.

हिमाचल चुनाव
हिमाचल चुनाव

By

Published : Nov 9, 2022, 8:15 AM IST

रायपुर : हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal pradesh elections ) के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को चीफ ऑब्जर्वर बनाया गया है. वहीं अब ये बात भी सामने आ रही है कि हिमाचल में भाजपा के कई नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. ऐसे में सीएम भूपेश ने भाजपा को लेकर तंज कसा है. (CM Bhupesh taunts for rebel BJP leaders )

बागी नेता को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज :हिमाचल में भाजपा से बागी हो रहे नेताओं को लेकर भूपेश बघेल ने कहा " भारतीय जनता पार्टी जो दावा करती है कि हम दूसरों से अलग हैं. हम अनुशासित हैं कैटरर्स पार्टी है. लेकिन उसकी कलई खुल गई है. एक बागी प्रत्याशी को प्रधानमंत्री का फोन करना इसका मतलब यह है कि युद्ध क्षेत्र में जैसे सेनापति की बात सैनिक नहीं माना तो समझ लीजिए युद्ध मे पराजय निश्चित है.''

सीएम भूपेश ने मोदी पर कसा तंज

हिमाचल प्रदेश में बागियों की फौज :सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' आज भारतीय जनता पार्टी के सेनापति नरेंद्र मोदी के फोन करने के बाद भी बागी नेता कृपाल परमार ने आदेश मानने से मना कर दिया. हिमाचल में भाजपा के 21 बागी नेता खड़े हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हिमाचल से आते हैं और वहां 21 बागी चुनाव लड़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी अब वो पार्टी नहीं जिसका वे दावा करते थे.''

ये भी पढ़ें : धर्मपुर में सीएम के सामने भावुक हुए महेंद्र सिंह और रजत ठाकुर, आंखों से बही अश्रुधारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details