शिमला: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री सीएम कोविड फंड में एक महीन का वेतन देंगे. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार में प्रदेश की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने सीएम कोविड फंड में पैसे जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा चेक
मंत्री वीरवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में चेक मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे. इसके अलावा सभी विधायकों का दो दिन का वेतन काटकर कोविड फंड में जमा किया जाएगा. सरकारी अफसर, निगम और बोर्ड के अधिकारियों के दो दिन की पगार भी कटेगी.
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट ये भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलरी, कोविड फंड में जाएगा पैसा