हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम और राज्यपाल ने महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई - राज्यपाल ने महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संदेश में कहा कि महाराणा प्रताप एक महान व शूरवीर योद्धा थे. महाराणा प्रताप का जीवन युवा पीढ़ी को पराक्रम, आत्म-सम्मान एवं देशभक्ति की प्रेरणा देता है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 13, 2021, 11:11 AM IST

शिमला: आज महाराणा प्रताप की जयंती है. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संदेश में कहा कि महाराणा प्रताप एक महान व शूरवीर योद्धा थे. महाराणा प्रताप का जीवन युवा पीढ़ी को पराक्रम, आत्म-सम्मान एवं देशभक्ति की प्रेरणा देता है.

सीएम जयराम का संदेश

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा, ''अद्भुत शौर्य, अदम्य साहस एवं दृढ़ संकल्प के अद्वितीय प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. महाराणा प्रताप एक ऐसे महान योद्धा व शासक थे, जिन्होंने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी, पर अधर्म के आगे झुके नहीं.''

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 में राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था. हालांकि हिंदू पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था. हिंदी पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप जयंती 13 जून को मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक की सिफारिशों का स्वागत किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details