किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी क्षेत्र में मंगलवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते चोलिंग के समीप रूनांग खड्ड में बादल फटने से बाढ़ आ गई और इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बंद हो गया था. बुधवार सुबह 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को मशीनों की मदद से बहाल किया गया.
इस बाढ़ की वजह से मीरु व आसपास के क्षेत्रों में कई लोगों के सेब के बगीचों को लाखों का नुकसान पहुंचा है. वंही, पुराना हिन्दुस्तान तिब्बत सड़क भी अभी बंद पड़ी हुई है, जिसके चलते मीरु व रुंनग गांव का संपर्क कट चुका है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से मशीनों को भेजकर जल्द ही पुराना तिब्बत मार्ग को खोलने का प्रयास किया जाएगा.