रामपुर:रामपुर बुशहर में इस बार कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है. इस बार ना ही मेले का शुभारंभ हुआ और ना ही मेले के समापन का आयोजन किया जाएगा. हर साल 11 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन किया जाता था. मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल करते थे और मेले का समापन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री करते थे.
मेला मैदान में सरकारी विभागों की ओर से विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जाती थी, जो आकर्षण का केंद्र होती थी. इसके साथ-साथ किन्नौर से लाए गए ड्राई फ्रूट व अन्य उत्पाद भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहते थे, लेकिन इस बार मेला मैदान में नाममात्र व्यापारी ही बैठे हुए हैं. इस बार मेला मैदान में सन्नाटा छाया हुआ है. कुछ ही लोग मेले में पहुंच रहे हैं.