हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में होगा सफाई आयोग का गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनहर वालजी भाई ने जयराम सरकार को दिए निर्देश - manhar Walji bhai

राष्ट्रीय सफाई आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनहर वालजी भाई ने कहा कि अब तक देश के 14 राज्यों में सफाई आयोग का गठन किया है. सभी राज्यों को सफाई आयोग का गठन करना जरूरी है, लेकिन हिमाचल में भी अब तक आयोग का गठन नहीं किया है.

cleanliness commission formed in Himachal

By

Published : Jun 13, 2019, 4:19 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 4:50 PM IST

शिमला: हिमाचल में सफाई कर्मियों को अब अपनी समस्याओं के लिए राष्ट्रीय सफाई आयोग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि अब प्रदेश में ही उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आयोग का गठन होगा. राष्ट्रीय सफाई आयोग ने हिमाचल सरकार को जल्द राज्य आयोग का गठन के निर्देश दिए हैं.

गुरुवार को सचिवालय में प्रदेश के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई ने जहां सफाई कर्मियों की लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, वहीं प्रदेश में सफाई कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए राज्य स्तर पर सफाई आयोग का जल्द गठन करने को कहा है.

राष्ट्रीय सफाई आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनहर वालजी भाई ने कहा कि अब तक देश के 14 राज्यों में सफाई आयोग का गठन किया है. सभी राज्यों को सफाई आयोग का गठन करना जरूरी है, लेकिन हिमाचल में भी अब तक आयोग का गठन नहीं किया है. मुख्य सचिव को इसको लेकर निर्देश दिए हैं और उन्होंने दो माह के भीतर आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया है.

हिमाचल में होगा सफाई आयोग का गठन.

उन्होंने कहा कि यहां आयोग का गठन होने से प्रदेश भर के सफाई कर्मियों की समस्याओं का जल्द निदान होगा. प्रदेश से आयोग के पास काफी शिकायतें आती हैं जिसका निपटारा किया जाता है. सफाई कर्मियों को अपनी शिकायतों के लिए भटकना न पड़े इसलिए ही सभी राज्यों को राज्य सफाई आयोग का गठन करने को कहा है.

इसके अलावा प्रदेश में साल में दो बार सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप करना भी जरूरी है. बता दें पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय सफाई आयोग की टीम शिमला दौरे पर हैं, जहां अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुना और सरकार के समक्ष उठा कर उसका निपटारा करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details