हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के चौड़ा मैदान में स्वच्छता अभियान का आयोजन, राज्यपाल ने लोगों से की ये अपील - भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान में सफाई

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं. उन्होंने इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर आयोजित करने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया जा सके.

राज्यपाल ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर दिया बल

By

Published : Oct 2, 2019, 7:51 AM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर्यटन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुनिश्चित करने से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल नगर निगम शिमला की ओर से चौड़ा मैदान में आयोजित स्वच्छता अभियान के अवसर पर बोल रहे थे.

राज्यपाल ने स्थानीय निवासियों व स्कूली छात्रों के साथ भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान में सफाई की. उन्होंने नगर निगम की स्वच्छता को लेकर प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोगों से सफाई को नियमित रूप से अपनाने और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का विस्तार करने का आग्रह किया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें.

शिमला में स्वच्छता अभियान का आयोजन

दत्तात्रेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक होना चाहिए और सभी पर्यटन स्थलों में स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2017 में 1.96 करोड़ पर्यटक आए जिनमें लगभग 4.70 लाख विदेशी पर्यटक थे. इन पर्यटकों में 1,62,168 विदेशी पर्यटक और 33,18,829 घरेलू पर्यटक शिमला आए थे.

उन्होंने कहा कि शिमला को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखें ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ शिमला की स्वच्छता और मधुर स्मृतियां लेकर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details