शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर्यटन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुनिश्चित करने से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल नगर निगम शिमला की ओर से चौड़ा मैदान में आयोजित स्वच्छता अभियान के अवसर पर बोल रहे थे.
राज्यपाल ने स्थानीय निवासियों व स्कूली छात्रों के साथ भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान में सफाई की. उन्होंने नगर निगम की स्वच्छता को लेकर प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोगों से सफाई को नियमित रूप से अपनाने और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का विस्तार करने का आग्रह किया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें.