हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर, लोकसेवा आयोग ने दिए क्लास थ्री की भर्ती आयोजित करने के संकेत - Public Service Commission will recruit class three

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है.लोकसेवा आयोग ने क्लास थ्री की भर्ती आयोजित करने का संकेत दिया है.(Class 3 recruitment will be done soon)

राहत भरी खबर
राहत भरी खबर

By

Published : Mar 13, 2023, 11:31 AM IST

शिमला:हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर है. क्लास-थ्री की नौकरी के लिए भर्तियां निकलने की आस में बैठे युवाओं का इंतजार अब और लंबा नहीं होगा. चयन आयोग भंग करने के बाद सुखविंदर सिंह सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग से नई संस्था कायम होने तक क्लास-थ्री श्रेणी की भर्तियां करने के लिए आग्रह किया था. सरकार ने इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के पास एक रेफरेंस लेटर भेजा था. इस पर चर्चा के लिए राज्य लोकसेवा आयोग ने एक अहम बैठक की थी.

इंटरनल मीटिंग में सहमति:आयोग की इस इंटरनल मीटिंग में ये सहमति जताई गई कि आयोग सरकारी सेक्टर की क्लास थ्री की भर्तियों का प्रोसेस अपने हाथ में ले सकता है. इसके लिए कुछ संवैधानिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आयोग भर्तियां कर सकता है. आयोग सरकार से स्टाफ के अलावा एक आवश्यक फंड की मांग कर सकता है. कारण ये है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने व परीक्षाएं आयोजित करने सहित परिणाम निकालने के लिए न केवल स्टाफ, बल्कि फंड की भी जरूरत होगी.

एक सप्ताह में अवगत कराया जाएगा:आयोग की तरफ से एक सप्ताह के भीतर इस बारे में सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि लोकसेवा आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया अपने हाथ में लेने से पहले सरकार को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. इसके लिए बाकायदा कैबिनेट से हिमाचल प्रदेश राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन रेगुलेशन में संशोधन करना होगा. तय संशोधन के बाद हिमाचल में सरकारी सेक्टर की क्लास-थ्री की भर्ती राज्य लोकसेवा आयोग के दायरे में आ सकेगी. यदि यह सारी प्रक्रिया एक से दो महीने में पूरी हो जाए तो मई 2023 में क्लास थ्री की भर्तियां शुरू हो सकेंगी. इससे सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवा भी राहत की सांस लेंगे.

विजिलेंस की जांच में कई खुलासे:उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में जेओए आईटी का पेपर लीक हो गया था. उसके बाद राज्य सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा रद्द कर दी थी. फिर 26 दिसंबर 2022 को कर्मचारी चयन आयोग को सुखविंदर सिंह सरकार ने सस्पेंड कर दिया था.पेपर लीक मामले में विजिलेंस की जांच में कई खुलासे हुए तो सरकार ने 21 फरवरी को इसे भंग कर दिया था. हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के स्टाफ को सरप्लस पूल में डाल दिया गया है.अब आयोग से सारा रिकार्ड लेने के लिए वहां एक ओएसडी की तैनाती की है.

कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियां जांच के घेरे में:हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों में खूब धांधलियां हो रही थीं. पेपर लीक का खुलासा होने के बाद अब विजिलेंस की खास टीम जेओए पोस्ट कोड 965, जेओए पोस्ट कोड 939, जेओए पोस्ट कोड 817 और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 की भर्तियों की जांच कर रही है. इनमें से पोस्टकोड 817 को छोडक़र अन्य सभी मामलों में विजिलेंस ने चार एफआईआर दर्ज की हैं. विजिलेंस ने सरकार को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट में 18 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें:अब परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित समय पर ही करवाएगा कर्मचारी चयन आयोग: संजय ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details