शिमला: प्रदेश सरकार ने शनिवार को सरकारी कार्यालयों में क्लास वन और क्लास टू अधिकारियों को आने की निर्देश जारी कर दिए हैं. इन्हीं निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय के साथ प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के क्लास वन और क्लास-2 श्रेणी के अधिकारियों को सोमवार से कार्यालय में आने को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
अधिकारियों के कार्यालय आने के निर्देश जारी करने के साथ ही विभाग की ओर से क्लास थ्री और क्लास फोर श्रेणी के कर्मचारियों के लिए रोस्टर तैयार किया गया है. 30 फीसदी रोस्टर के तहत सभी कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है. इसकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कर्मचारियों दी गई है.
सरकार के तय नियमों के अनुसार ही रोस्टर तैयार किया गया है. तैयार किए गए रोस्टर में दो ग्रुप कमर्चारियों के बनाए गए हैं. इन दोनों ग्रुपों में कर्मचारियों की आने-जाने की टाइमिंग भी अलग-अलग रखी गई है. इसके साथ ही जो दो ग्रुप कर्मचारियों के बनाए गए हैं उनकी लंच टाइमिंग भी अलग-अलग तय की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा सके.