शिमला:देश की सबसे प्रतिष्ठित समझे जाने वाली परीक्षा यानी सिविल सर्विस के लिए हिमाचल के युवा एक दिक्कत झेल रहे थे. संघ लोकसेवा आयोग ने वर्ष 2023 के सिविल सर्विसेजी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं. लोकसेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर पहली फरवरी से 21 फरवरी तक की तिथि तय की है. परीक्षा देने के इच्छुक ओबीसी व ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को समय पर कैटेगरी से संबंधित सर्टिफिकेट नहीं मिल रहे थे. इसे लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के डीसी को अहम निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश मैसेज अलर्ट के तौर पर हैं.
विभाग ने जारी किए सभी उपायुक्तों को आदेश: कार्मिक विभाग से सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए गए हैं कि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सर्टिफिकेट बनाने में किसी तरह की देरी न हो. इस बारे में हिमाचल सरकार को केंद्र से एक संदेश आया था. केंद्र सरकार ने संघ लोकसेवा आयोग की तरफ से ली जाने वाली सिविल सर्विस (2023) की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के सर्टिफिकेट के संदर्भ में हिमाचल सरकार को सूचना भेजी है कि बहुत से अभ्यर्थी आयोग को ये रिप्रेजेंटेशन भेज रहे हैं कि उन्हें सर्टिफिकेट मिलने में दिक्कत आ रही है. राज्य सरकार ने तुरंत संबंधित विभाग को इस बारे में एक्शन लेने के लिए कहा. इस पर कार्मिक विभाग ने सभी 12 जिलों को निर्देश पत्र जारी किया है.