हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः टाउन हॉल की ऊपरी मंजिल में खुलेगा सिटी म्यूजियम, मिलेगी शिमला के बारे में मिलेगी जानकारी - चंडीगढ़ म्यूजियम

राजधानी शिमला के टाउन हॉल के सबसे ऊपरी मंजिल में चंडीगढ़ म्यूजियम की तर्ज पर सिटी म्यूजियम बनाया जाएगा. नगर निगम ने वित्त कमेटी की बैठक में टाउन हॉल की ऊपरी मंजिल में सिटी म्यूजियम खोलने का फैसला लिया है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक टाउन हॉल के ऊपरी मंजिल में सिटी म्यूजियम खोलने का प्रस्ताव है और इसको लेकर कलसीटेंट हायर किया है. उन्होंने 87 हजार फीस चार्ज की जा रही है और उनके द्वारा बताया जाएगा कि टॉप फ्लोर में किस तरह का म्यूजियम खोला जाएगा.

City museum will open in the upper floor of the town hall at shimla
फोटो

By

Published : Mar 18, 2021, 9:44 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला के टाउन हॉल के सबसे ऊपरी मंजिल में चंडीगढ़ म्यूजियम की तर्ज पर सिटी म्यूजियम बनाया जाएगा. नगर निगम ने वित्त कमेटी की बैठक में टाउन हॉल की ऊपरी मंजिल में सिटी म्यूजियम खोलने का फैसला लिया है. इस म्यूजियम में जहा शिमला के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी वही टूरिस्ट सेंटर भी खोला जाएगा. हालांकि पहले इसमें लाइब्रेरी को शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन लाइब्रेरी बन जाने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. हाईकोर्ट ने भी यहां पर म्यूजियम बनाने के लिए आदेश दिए थे इसलिए निगम ने दोबारा से यहां पर म्यूजियम बनाने का ही फैसला लिया है.

पर्यटकों के आकर्षण के लिए खोला जाए म्यूजियम

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक टाउन हॉल के ऊपरी मंजिल में सिटी म्यूजिक खोलने का प्रस्ताव है और इसको लेकर कलसीटेंट हायर किया है. उन्होंने 87 हजार फीस चार्ज की जा रही है और उनके द्वारा बताया जाएगा कि टॉप फ्लोर में किस तरह का म्यूजियम खोला जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि काफी ज्यादा पर्यटक शिमला पहुचते हैं, ऐसे में इस ऐतिहासिक भवन में पर्यटकों के आकर्षण के लिए म्यूजियम खोला जाए ताकि पर्यटकों को शिमला के इतिहास के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही यहां पर्यटन स्थानों के बारे के जानकारी मिल सकते.

ग्राउंड फ्लोर में कमर्शियल एक्टिविटी करने का दी अनुमति

बता दें कि टाउन हॉल शिमला का ऐतिहासिक भवन है पहले जहां इस भवन में नगर निगम का कार्यालय चलता था. वहीं, इसका जीर्णोद्धार किया गया तो यहां पर फिलहाल अभी नगर निगम के महापौर व उपमहापौर के बैठने की अनुमति हाईकोर्ट द्वारा दी गई है जबकि ऊपरी मंजिल में हाईकोर्ट ने नगर निगम को म्यूजियम खोलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राउंड फ्लोर में कमर्शियल एक्टिविटी करने का अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ेंः-शिमला नगर निगम ने वित्त कमेटी में दी करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी, बैठक में रखे गए थे 15 प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details