शिमलाःराजधानी शिमला के टाउन हॉल के सबसे ऊपरी मंजिल में चंडीगढ़ म्यूजियम की तर्ज पर सिटी म्यूजियम बनाया जाएगा. नगर निगम ने वित्त कमेटी की बैठक में टाउन हॉल की ऊपरी मंजिल में सिटी म्यूजियम खोलने का फैसला लिया है. इस म्यूजियम में जहा शिमला के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी वही टूरिस्ट सेंटर भी खोला जाएगा. हालांकि पहले इसमें लाइब्रेरी को शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन लाइब्रेरी बन जाने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. हाईकोर्ट ने भी यहां पर म्यूजियम बनाने के लिए आदेश दिए थे इसलिए निगम ने दोबारा से यहां पर म्यूजियम बनाने का ही फैसला लिया है.
पर्यटकों के आकर्षण के लिए खोला जाए म्यूजियम
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक टाउन हॉल के ऊपरी मंजिल में सिटी म्यूजिक खोलने का प्रस्ताव है और इसको लेकर कलसीटेंट हायर किया है. उन्होंने 87 हजार फीस चार्ज की जा रही है और उनके द्वारा बताया जाएगा कि टॉप फ्लोर में किस तरह का म्यूजियम खोला जाएगा.