हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के नगर परिषद क्षेत्र को 5 दिसंबर तक किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित, धारा 144 लागू - रामपुर कोरोना न्यूज

रामपुर बुशहर आस पास के जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण कोरोना का संक्रमण समुदाय में समूचे क्षेत्र में फैलने की संभावना बढ़ गई थी. इसलिए रामपुर प्रशासन ने 5 दिसबंर सुबह 6 बजे तक रामपुर नगर परिषद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

City council area of ​​Rampur declared as Containment Zone till 5 December
फोटो.

By

Published : Dec 2, 2020, 5:55 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता देख नगर परिषद क्षेत्र को 5 दिसंबर कंटेनमेंट जोन घोषित कर धारा 144 को लागू कर दिया गया है. कुछ दिनों से रामपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था.

रामपुर बुशहर आस पास के जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण कोरोना का संक्रमण समुदाय में समूचे क्षेत्र में फैलने की संभावना बढ़ गई थी. इसलिए रामपुर प्रशासन ने 5 दिसबंर सुबह 6 बजे तक रामपुर नगर परिषद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. रामपुर उपमंडल क्षेत्र में पिछले कुछ समय में ही 13 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं, रामपुर व आसपास के क्षेत्र में अभी तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

5 दिसंबर तक रामपुर नगर परिषद क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने बताया 5 दिसंबर तक रामपुर नगर परिषद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है और धारा 144 लागू है. उन्होंने बताया पिछले दो तीन दिनों में कोविड के रामपुर में केस बढ़ने लगे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन नहीं कर रहे थे. कोरोना का संक्रमण समुदाय में ना फैले इस लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details