रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता देख नगर परिषद क्षेत्र को 5 दिसंबर कंटेनमेंट जोन घोषित कर धारा 144 को लागू कर दिया गया है. कुछ दिनों से रामपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था.
रामपुर बुशहर आस पास के जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण कोरोना का संक्रमण समुदाय में समूचे क्षेत्र में फैलने की संभावना बढ़ गई थी. इसलिए रामपुर प्रशासन ने 5 दिसबंर सुबह 6 बजे तक रामपुर नगर परिषद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. रामपुर उपमंडल क्षेत्र में पिछले कुछ समय में ही 13 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं, रामपुर व आसपास के क्षेत्र में अभी तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.