हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों की मांगों को हड़ताल करेगा सीटू, जानें कितने दिन होगी हड़ताल - मजदूरों की मांग को हड़ताल करेगा सीटू

मजदूरों की मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में 28 और 29 मार्च को सीटू हड़ताल (CITU two day strike)करेगा.जानकारी के मुताबिक यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर हड़ताल की जाएगी.

CITU two day strike from March 28
हड़ताल करेगा सीटू

By

Published : Mar 25, 2022, 4:59 PM IST

शिमला:मजदूरों की मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में 28 और 29 मार्च को सीटू हड़ताल (CITU two day strike)करेगा.जानकारी के मुताबिक यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर हड़ताल की जाएगी. इस दौरान मजदूरों के चबालिस कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण,ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली,आउटसोर्स नीति बनाने,स्कीम वर्कर को नियमित कर्मचारी घोषित करने,करुणामूलक रोज़गार देने सहित अन्य मांगों लेकर आवाज बुलंद की जाएगी.

सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि 28-29 मार्च को देश के करोड़ों लोगों द्वारा मोदी सरकार कीमजदूर,कर्मचारी,किसान,महिला,नौजवान,छात्र,दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के सभी उद्योगों व संस्थानों में हड़ताल रहेगी. इस दिन सभी जिला,ब्लॉकों व स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन होंगे. प्रदेश के हज़ारों मजदूर सड़कों पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

ये भी पढ़ें :सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details