शिमलाःकोरोना संक्रमण के चलते पिछले 45 दिनों से हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ है. दुकानदारों को लॉकडाउन में जोन के मुताबिक तीन से पांच घंटे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन राजधानी में रेहड़ी-फड़ी वालों को दुकानें लगाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
वहीं, अब रेहड़ी फड़ी वाले भी प्रशासन से राहत देने की मांग कर रहे हैं. रेहड़ी-फड़ी तहबाजारी यूनियन सीटू का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त शिमला से शुक्रवार को मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने नगर निगम शिमला के आयुक्त से मांग की है कि शिमला नगर निगम के दायरे में कार्यरत सभी तहबाजारियों को दुकानदारों की तर्ज पर कार्य करने की इजाजत दी जाए.
नगर निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि वह इस संदर्भ में उपायुक्त शिमला को प्रस्ताव भेज कर उचित कदम उठाने का आग्रह करेंगे. आयुक्त ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते सभी समुदायों का रोजगार किसी न किसी रूप में प्रभावित हुआ है.
इसमें विशेष तौर पर रेहड़ी फड़ी तहबाजारी के रोजगार में लगे-लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यह लोग हर रोज कमाकर परिवार को पालन-पोषण करने वाले लोग हैं.