शिमलाः आला अधिकारी के खिलाफ महिला हेड कांस्टेबल की ओर से दी गई शिकायत की जांच सीआईडी की क्राइम ब्रांच करेगी. महिला हेड कांस्टेबल ने आला अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण और उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. जानकारी के मुताबिक शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीआईडी की क्राइम ब्रांच को सौंप दिए गए हैं.
निष्पक्ष जांच के लिए सीआईडी को सौंपा केस
मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों ही शिमला में तैनात हैं. ऐसे में जांच के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह मामला सीआईडी को सौंपने का फैसला लिया गया. शिकायत मिलने पर शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मामले को निष्पक्ष जांच के लिए सीआईडी को मामला सौंपने की सिफारिश की थी.