शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो (Christmas preparations begin in Shimla) गई हैं. कोरोना काल के बाद इस बार शिमला में बड़े धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाएगा. इस बार भी लोगों को व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद है. पहाड़ों पर नवंबर महीने में ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में इस बार व्हाइट क्रिसमस की आस जगी है. 2016 के बाद क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी नहीं हुई है. जबकि काफी तादात में पर्यटक वाइट् क्रिसमस (White Christmas in Shimla) की आस लेकर शिमला पहुंचते हैं.
वहीं, शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को चर्च प्रबंधन ने क्रिसमस के लिए सजाना भी शुरू कर दिया है. सबसे पहले चर्च में पेंट किया जा रहा है. इसके अलावा साल 1875 में इंग्लैंड से लाई गई बेल की मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा क्राइस्ट चर्च प्रशासन भी जश्न के लिए अपनी कमर कस चुका है. चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि क्रिसमस को लेकर चर्च प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन को भी जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा गया है.
उन्होंने कहा कि शिमला में क्रिसमस और नए साल का जश्न बेहतरीन तरीके से मनाया जाता है. हालांकि बीते 2 सालों में कोरोना की वजह से जश्न नहीं मनाया जा सका, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं. ऐसे में इस साल जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चर्च बेल को भी पूरी तरह ठीक कर लिया गया है. इसके अलावा चर्च ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि इस साल मौसम को देखते हुए शिमला में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद जताई जा रही है. (Snowfall in shimla)(Shimla Christ Church).