हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में क्रिसमस की तैयारियां शुरू, सजने लगा क्राइस्ट चर्च, क्या White Christmas की आस होगी पूरी ? - New year in shimla

राजधानी शिमला में क्रिसमस के लिए रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च में रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है. क्रिसमस के लिए अब केवल एक महीने का समय रह गया है. शिमला में अभी से ही क्रिसमस को लेकर पर्यटक पहुंचने लगे हैं. दो साल कोविड-19 महामारी की मार झेलने के बाद इस साल हिल्स क्वीन शिमला में भव्य तरीके से क्रिसमस मनाया जाएगा. वहीं, पहाड़ों पर नवंबर महीने में ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में इस बार व्हाइट क्रिसमस (White Christmas in Shimla) की आस भी जगी है. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में क्रिसमस की तैयारियां शुरू
शिमला में क्रिसमस की तैयारियां शुरू

By

Published : Nov 28, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:03 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो (Christmas preparations begin in Shimla) गई हैं. कोरोना काल के बाद इस बार शिमला में बड़े धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाएगा. इस बार भी लोगों को व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद है. पहाड़ों पर नवंबर महीने में ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में इस बार व्हाइट क्रिसमस की आस जगी है. 2016 के बाद क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी नहीं हुई है. जबकि काफी तादात में पर्यटक वाइट् क्रिसमस (White Christmas in Shimla) की आस लेकर शिमला पहुंचते हैं.

वहीं, शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को चर्च प्रबंधन ने क्रिसमस के लिए सजाना भी शुरू कर दिया है. सबसे पहले चर्च में पेंट किया जा रहा है. इसके अलावा साल 1875 में इंग्लैंड से लाई गई बेल की मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा क्राइस्ट चर्च प्रशासन भी जश्न के लिए अपनी कमर कस चुका है. चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि क्रिसमस को लेकर चर्च प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन को भी जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा गया है.

शिमला में शुरू हुई क्रिसमस की तैयारियां.

उन्होंने कहा कि शिमला में क्रिसमस और नए साल का जश्न बेहतरीन तरीके से मनाया जाता है. हालांकि बीते 2 सालों में कोरोना की वजह से जश्न नहीं मनाया जा सका, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं. ऐसे में इस साल जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चर्च बेल को भी पूरी तरह ठीक कर लिया गया है. इसके अलावा चर्च ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि इस साल मौसम को देखते हुए शिमला में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद जताई जा रही है. (Snowfall in shimla)(Shimla Christ Church).

बेल को किया गया ठीक:शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में इंग्लैंड से लाई गई बेल ठीक करने वाले कारीगर विक्टर डीन ने कहा कि वे बचपन से इस चर्च में आया करते थे. साल 1982 में यह बेल खराब हो गई थी. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने इस बेल को ठीक किया था. समय-समय पर वह इस बेल के मेंटेनेंस का काम भी करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बेल को ठीक करने में उन्हें चंडीगढ़ और दिल्ली के भी कई चक्कर लगाने पड़े, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और अब शिमला के क्राइस्ट चर्च की बेल पूरी पहाड़ी में गूंजेगी.

बता दें कि पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस और नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. यहां न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी लोग नए साल की खुशियां मनाने के लिए पहुंचते हैं. दिसंबर महीने की शुरुआत से ही राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगेगी. दिसंबर के अंत में शिमला पर्यटकों से सराबोर नजर आएगा. क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान शिमला में जुटने वाली भीड़ का इंतजार पर्यटन कारोबारी भी कर रहे हैं.(New year in shimla).

ये भी पढ़ें:जब टूथब्रश शेयर नहीं करते तो OTP क्यों ? रिक्वेस्ट के बावजूद भी किसी को न दें अपना फोन

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details