शिमला:क्रिसमस के अवसप पर हिमाचल प्रदेश में (christmas in shimla) धूमधाम व उल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया. वहीं, बात करें अगर राजधानी शिमला की, तो यहां के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में भी सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. इस प्रार्थना (christmas celebration in christ church) सभा में ईसाई धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और यीशु मसीह के जन्मदिन पर उनको याद किया गया. साथ ही यीशु मसीह से कोविड महामारी से जल्द निजात दिलाने (Shimla Christ Church) की प्रार्थना भी की गई.
क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि (Snowfall in shimla) क्रिसमस के मौके पर कोविड नियमों की पालना के साथ-साथ यीशु मसीह को याद किया गया है और प्रार्थना की गई कि कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए सरकार सक्षम हो सके और लोगों को जल्द इस महामारी से निजात (White christmas in shimla) मिले. क्योंकि पिछले दो वर्ष से पूरी मानवता महामारी से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि अब इसका नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है.