हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, क्राइस्ट चर्च में हुई विशेष प्रार्थना - shimla news hindi

शिमला में क्रिसमस शानदार तरीके से मनाया गया. क्राइस्ट चर्च में सुबह 9:30 बजे और 11 बजे विशेष पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, कैथोलिक चर्च शिमला में भी क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. (Christmas celebration in Shimla)

Christmas celebrated in Shimla
शिमला में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

By

Published : Dec 25, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 5:21 PM IST

शिमला में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

शिमला:राजधानी शिमला में क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया गया. ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च में सुबह 9:30 बजे और 11 बजे विशेष पूजा का आयोजन किया गया. विशेष प्रार्थना के लिए देश-विदेश से पर्यटक भी मौजूद थे. क्राइस्ट चर्च के फादर सोहन लाल ने कहा कि क्रिसमस के दिन रविवार को सुबह 9:30 बजे इंग्लिश में प्रार्थना सभा हुई और 11 बजे विशेष प्रार्थना सभा हिंदी में हुई. (Special prayer in Christ Church Shimla)

वहीं, कैथोलिक चर्च शिमला में भी क्रिसमस मनाया गया. यहां भी प्रार्थना की गई. प्रार्थना के बाद प्रसाद बांटा गया. वहीं, दोपहर 12 बजे केक काटा. केक काटने के बाद कॉफी सर्विस हुई. कैथोलिक चर्च शिमला के फादर राज ने बताया कि कोरोना के बाद इस बार बिना किसी डर के और बिना भेदभाव के यह पर्व मनाया जा रहा है. उनका कहना था कि आज ईश्वर यीशु को याद किया जाता है और उनकी कुर्बानी को याद कर उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने कि प्रार्थना की जाती है. (Christmas celebrated in Shimla)

बता दें कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर क्राइस्ट चर्च को लाइटों से सजाया गया है. क्रिसमस मनाने के लिए हर साल बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला आते हैं और इस बार भी काफी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचे हैं. चर्च में विशेष प्राथना सभाओं का आयोजन हुआ जिसमें इसाई धर्म के लोग ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी पार्थना सभा में शामिल हुए. खास कर बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां क्रिसमस मनाने पहुंचे हैं. (Christmas celebration in Shimla)

ये भी पढ़ें:करसोग में दो साल बाद होगा विश्व प्रसिद्ध तत्तापानी मकर सक्रांति मेला, CM सुक्खू को बुलाने की तैयारी

Last Updated : Dec 25, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details