शिमला:राजधानी शिमला में आज बड़े हर्षोल्लास से क्रिसमस पर्व मनाया गया. रिज मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ रही. 11 बजे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन प्रीस्ट इंचार्ज विनीता रॉय ने किया. प्रार्थना सभा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इस दौरान काफी संख्या में पर्यटक भी मौजूद रहे. प्रार्थना के बाद चर्च में ईश्वर का प्रसाद बांटा गया.
चर्च में पहाड़ी नाटी: वहीं, क्रिसमस पर जहां पहले चर्च में प्रार्थना सभा व कैरोल गाए जाते थे, लेकिन इस बार इसके साथ ही पहाड़ी नाटी का भी आयोजन किया जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जा रहा है. चर्च पादरी वनीता रॉय ने बताया कि हर साल क्रिसमस पर देश और विदेश से पर्यटक क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए शिमला का रुख करते हैं. सैकड़ों की तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच चुके हैं. इस बार पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा, जिसके लिए महिलाएं और स्कूली बच्चे चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी डालेंगे.