शिमला:प्रदेश में नशा तस्कर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठा रही है. सोमवार को बालुगंज थाना पुलिस ने नाके के दौरान तीन युवकों से 10.72 चिट्टा बरामद किया है.
प्रदेश में बढ़ रहे नशा तस्करी के मामले
बताया जा रहा है कि तीनों युवक अल्टो गाड़ी में जा रहे थे. पुलिस ने जब गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका. चैकिंग के दौरान गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने युवकों से साढ़े 14 हजार की नगदी भी बरामद की है. मामले में तीनों युवकों को मौक से गिरफ्तार किया गया है.