हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chitta case in Shimla: शिमला में 39.83 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार - शिमला में चिट्टा बरामद

शिमला पुलिस ने राजधानी के प्रवेश द्वार शोघी में दो व्यक्तियों के पास से 39.83 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की SIU टीम ने रविवार सुबह शोघी के पास नाका लगा रखा था. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बस को रोका और उसमें बैठी सवारियों से पूछताछ व तलाशी की गई. इसी दौरान बस में बैठे दो व्यक्ति कुछ हड़बड़ाए. संदेह होने पर पुलिस पार्टी ने गहनता से इनकी तलाशी ली. (Chitta case in Shimla)

chitta case in shimla
chitta case in shimla

By

Published : Nov 27, 2022, 5:38 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में चिट्टे का कारोबार थम नहीं रहा है. इसका अंदाजा पुलिस द्वारा हर दूसरे व तीसरे दिन पकड़े जा रहे नशा तस्करों से लगाया जा सकता है. पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत एक बस में दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कुल 39.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. (Chitta case in Shimla) (Chitta recovered in Shimla)

युवकों की पहचान जगजीत व अंकुश चौहान जो कि ननखड़ी के रहने वाले हैं, के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को बस की चैकिंग के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब शोघी बेरियर के पास गश्त पर थी तो तभी बस को चैकिंग के लिए रोका. दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास नशीले पदार्थ हो सकते हैं. जब इनकी चैकिंग की तो चिट्टा बरामद हुआ.

बस में इस धरपकड़ की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ननखड़ी के रहने वाले इन दोनों व्यक्तियों जगजीत और अंकुश के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. SIU के साथ-साथ थानों से भी पुलिस टीमें नशाखोरी और नशा तस्करी रोकने के लिए काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:करसोग में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर उपभोक्ताओं से मजाक, थनाली गांव में 1 महीने से लग रहा बिजली कट

ABOUT THE AUTHOR

...view details