शिमला: ऋषि नाग पंचमी के अवसर पर हर साल की तरह ठियोग के देवरीघाट में छिंज मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया.
ठियोग में छिंज मेले का आयोजन, कुश्ती के रण में पहलवान चटा रहे एक-दूसरे को धूल
ठियोग में छिंग मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न राज्यों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.
दंगल की कुछ झलकियां
मेले के दौरान लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें कि मेले में सबके आकर्षण का केंद्र कुश्ती का रण रहा. जिसमें विभिन्न राज्यों से आए पहलवान अपना दम खम दिखा कर जनता का वाहवाही लूट रहे हैं.
Last Updated : Sep 3, 2019, 3:47 PM IST