शिमला: सिक्किम के बाद अब चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे. वहीं, चीन के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के हेलिकॉप्टर ने 11 और 20 अप्रैल को दो बार 12 से 15 किलोमीटर तकल हिमाचल के लाहौल स्पीति में समदो पोस्ट पर घुसपैठ की थी.
ये चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए थे. चीनी हेलिकॉप्टर करीब 15 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमते रहे. लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि मामले की सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है. पहली घटना अप्रैल के अंत की है, जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी. 12 किलोमीटर भीतर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापिस तिब्बत की ओर निकल गए.
चीन की इस घुसपैठ के बाद भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), हिमाचल पुलिस ने लाहौल, किन्नौर दोनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. राज्य और केंद्र की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने भी चौकसी बढ़ा दी है. इन एजेंसियों ने लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.