हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: प्रवासी मजदूरों के पलायन के साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित - मजदूरों के पलायन से पढ़ाई प्रभावित

कोरोना के चलते जहां प्रवासी देश भर से लगातार पलायन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इनके बच्चों की शिक्षा पर भी संकट खड़ा हो गया है. रामपुर में प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उन्हें ना काम मिल रहा ना खाना, इसलिए अब वे घर जाकर ही कामकाज करेंगे.

Children's studies affected with migration of migrant laborers in Rampur
प्रवासी मजदूरों के पलायन के साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित

By

Published : May 30, 2020, 10:00 PM IST

रामपुर/शिमला :कोरोना के चलते जहां प्रवासी देश भर से लगातार पलायन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इनके बच्चों की शिक्षा पर भी संकट खड़ा हो गया. प्रवासियों के बच्चे अलग -अलग स्थानों पर शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण जहां प्रवासियों की रोजी-रोटी नहीं रही. अब वापसी के चलते इनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. कई जगहों पर स्कूलों में ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. वहीं, प्रवासी मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई छोड़कर जाना पड़ रहा है.

वीडियो

घर जाकर करेंगे कामकाज
कोरोना काल ने जहां प्रवासियों की रोजी-रोटी ही छीन ली, उनके बच्चो की शिक्षा पर भी रोक लगा दी. प्रवासी घर पलायन कर रहे हैं. रामपुर बुशहर से उत्तर प्रदेश के लिए हाल में लौटे प्रवासियों के बच्चे अलग-अलग स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, लेकिन अब यह प्रवासी यहां से यूपी के लिए घर वापिस कर चुके हैं.

वहीं ,यूपी के प्रवासी का कहना है कि हमारे बच्चे यहां पर अलग अलग स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, लेकिन अब हम अपने घर जाना होगा. बच्चों की भी पढ़ाई भी नहीं हो पाएगी.उन्होंने बताया कि यहां पर हम अपने बच्चों को काम के साथ ही अच्छी शिक्षा भी दिलाएंगे ,लेकिन अब ऐसे में यहां पर ना कमाने के लिए काम मिल रहा ना खाने के लिए सामान. इसलिए घर जाकर ही कामकाज करेंगे.

ये भी पढ़ें:अजय गुप्ता को मिली सशर्त जमानत, विजिलेंस पेश नहीं कर पाई पुख्ता सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details