शिमला: हिमाचल में 60 से 70 फीसदी बच्चे दांतों की बीमारी से पीड़ित हैं. इनमें सबसे ज्यादा दांतों की सड़न है. यह खुलासा डेंटल कॉलेज शिमला में हुआ है. डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर एंड हेड डॉ. विनय भारद्वाज ने कहा कि दांतों की सड़न गंभीर समस्या है.
दांतों की ठीक से सफाई न करने पर बीमारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 60 से 70 फीसदी बच्चे दांतों की बीमारी के कारण डेंटल अस्प्ताल आते है. डॉ. विनय ने कहा कि दांतों की परत में फंसे खाने की सफाई न करने पर एसिड का निर्माण होता है. इससे दांतों में सड़न पैदा होती है.