शिमला: हिमाचल प्रदेश के 2 जिलों में अलग-अलग कंपनी की सीमेंट फैक्ट्री बंद होने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोलन जिले में दालड़ाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट आज बंद कर दिया गया. वहीं, बिलासपुर जिले के बरमाणा एसीसी सीमेंट प्लांट 15 दिसंबर से बंद रहेगा. एसीसी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों और कामगारों को 15 दिसंबर से काम पर न आने का फरमान जारी हुआ है. इस मामले में हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा है कि कुछ समय से ट्रक और कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था. इस बीच अचानक कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री बंद का फैसला लिया. (Rd Dhiman on cement plant) (Himachal chief secretary rd dhiman)
आरडी धीमान ने कहा कि, डीसी सोलन और बिलासपुर को विवाद सुलझाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं आ रही हैं उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी हालत में प्लांट्स बंद नहीं होने देगी. इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. (ambuja cement plant closed in solan ) (acc cement factory closed in bilaspur)