शिमला: प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद उपचुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से इन दोनों सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने का दावा किया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपचुनाव में टिकट आवंटन को लेकर कहा है कि आलाकमान ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हाईकमान के आदेशों का पालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों ही सीटें पहले भी बीजेपी के पास थी और उपचुनावों के बाद भी बीजेपी के पास ही रहेंगी.
मुख्यमंत्री ने चुनावी मुद्दों को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार के अभी तक के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर यह चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से वह खुद पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में उतरेंगे.
बता दें कि दोनों ही राजनीतिक दलों (कांग्रेस ओर बीजेपी) ने उपचुनावों को लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने जहां शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, वहीं रविवार को बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दोनों ही पार्टियों ने इस चुनावी रण में युवाओं चेहरों को उतारा है. धर्मशाला से बीजेपी ने विशाल नेहरिया और पचछाद से युवा महिला रीना कश्यप को टिकट दी है.