ठियोग:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक जताने कोटखाई के टहटोली गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के परिजनों के साथ मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक जताने कोटखाई पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज नरेंद्र बरागटा परिवार को अपनी संवेदना जताने उनके गृह गांव टेहटोली पहुंचे. सीएम ने नरेंद्र बरागटा की पत्नी पुष्पा बरागटा, बेटे चेतन बरागटा, ध्रुव बरागटा से मिलकर उनको साहस बंधाया. मुख्यमंत्री चंडीगढ़ दौरे के दौरान नरेंद्र बरागटा से मिलने पीजीआई पहुंचे तो वहां पर डॉक्टर ने जानकारी दी कि इनकी स्थिति ठीक नहीं है और परिवार वालों से ही हाल जाना था.
विकास की गति धीमी नहीं पड़ेगी
जयराम ठाकुर ने कहा कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के लिए नरेंद्र बरागटा ने जो विकास की रूप रेखा तैयार की थी उन रेखाओं को मिटने नहीं दिया जाएगा उन्हें और मजबूत किया जाएगा. इस क्षेत्र की जनता के लिए जो विकास करने थे उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा नरेंद्र बरागटा क्षेत्र के हर वर्ग का विकास के लिए कराना चाहते थे हर स्कीम को गांव तक पहुंचाना चाहते थे. मुख्यमंत्री ने नरेंद्र बरागटा को याद करते हुए कहा कि इसी प्रांगण में उनके साथ नाटी डाली थी उन यादगार क्षणों को नहीं भूला जा सकता.
ये भी मौजूद रहे
इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती, उपाध्यक्ष विधानसभा हंसराज, महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर, डीसी शिमला आदित्य नेगी, एसपी शिमला मोहित चावला के साथ कई विधायक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, कहा: अब कांग्रेस वैक्सीन की कमी का कर रही दुष्प्रचार