शिमला: साधनहीन जनता के लिए बीमारी की हालत में सीएम मेडिकल हेल्प फंड संजीवनी सिद्ध हो रहा है. दस माह के अंतराल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मरीजों के इलाज के लिए उपरोक्त फंड से 1 करोड़, 59 लाख 60 हजार 548 रुपये की सहायता राशि जारी की है. इसके अलावा सीएम रिलीफ फंड यानी मुख्यमंत्री राहत कोष से भी इलाज के लिए मदद दी जाती है.
सीएम मेडिकल हेल्प फंड यानी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का गठन जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए सहायता प्रदान करने के मकसद से बनाया गया है. उस फंड से सहायता हासिल करने के लिए लाभार्थी को सक्षम प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र देना होता है. इस फंड से कैंसर, हृदय रोग शल्य चिकित्सा, एएसडी, वीएसडी, वॉल्व चेंज करना व बाईपास सर्जरी के अलावा रीढ़ की हड्डी से जुड़ी सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन सर्जरी के उपचार के लिए सहायता दी जाती है.
ये भी पढे़ं-Himachal Weather: हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का दौर होगा शुरू
पात्र लाभार्थी प्रदेश में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों सहित पीजीआईएमअ चंडीगढ़, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ और एम्स दिल्ली में इलाज करवा सकते हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में भी उपचार पर इस कोष के तहत सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. सुखविंदर सिंह सरकार ने अब तक जनवरी से अक्टूबर की समय अवधि में 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार 548 रुपये की सहायता राशि जारी की जा चुकी है.