हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal News: रोगियों के लिए संजीवनी साबित हो रहा सीएम मेडिकल हेल्प फंड, इलाज के लिए 10 माह में 1.59 करोड़ की रकम जारी

Chief Minister Medical Assistance Fund Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष प्रदेश वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. सुक्खू सरकार ने उपरोक्त फंड से 1 करोड़, 59 लाख 60 हजार 548 रुपये की सहायता राशि जारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

Chief Minister Medical Assistance Fund Himachal
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:57 PM IST

शिमला: साधनहीन जनता के लिए बीमारी की हालत में सीएम मेडिकल हेल्प फंड संजीवनी सिद्ध हो रहा है. दस माह के अंतराल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मरीजों के इलाज के लिए उपरोक्त फंड से 1 करोड़, 59 लाख 60 हजार 548 रुपये की सहायता राशि जारी की है. इसके अलावा सीएम रिलीफ फंड यानी मुख्यमंत्री राहत कोष से भी इलाज के लिए मदद दी जाती है.

सीएम मेडिकल हेल्प फंड यानी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का गठन जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए सहायता प्रदान करने के मकसद से बनाया गया है. उस फंड से सहायता हासिल करने के लिए लाभार्थी को सक्षम प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र देना होता है. इस फंड से कैंसर, हृदय रोग शल्य चिकित्सा, एएसडी, वीएसडी, वॉल्व चेंज करना व बाईपास सर्जरी के अलावा रीढ़ की हड्डी से जुड़ी सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन सर्जरी के उपचार के लिए सहायता दी जाती है.

ये भी पढे़ं-Himachal Weather: हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का दौर होगा शुरू

पात्र लाभार्थी प्रदेश में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों सहित पीजीआईएमअ चंडीगढ़, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ और एम्स दिल्ली में इलाज करवा सकते हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में भी उपचार पर इस कोष के तहत सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. सुखविंदर सिंह सरकार ने अब तक जनवरी से अक्टूबर की समय अवधि में 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार 548 रुपये की सहायता राशि जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-रन मशीन कोहली का आज 35वां बर्थडे, इस मौके पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बेहतरीन रिकॉर्ड्स

इसके अंतर्गत 57 लाभार्थियों को 35 लाख 15 हजार 548 रुपये की राशि उनके खातों में भेजी गई है. साथ ही 1 करोड़ 24 लाख 45 हजार रुपये की राशि इलाज के लिए भर्ती अस्पतालों को जारी की गई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आय प्रमाण-पत्र, अनुमानित उपचार लागत, इलाज पूरा होने पर बिल की कॉपी, फोटो पहचान-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति इत्यादि दस्तावेजों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय अथवा स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है.

वहीं, डीसी अथवा स्थानीय विधायक के माध्यम से भी चिकित्सा सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार ने जरूरतमंद लोगों को उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत भी सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है. इस कोष के माध्यम से पहली जनवरी से अब तक 26 लाभार्थियों को लगभग 75 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि राज्य सरकार जरूरतमंदों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढे़ं-टमाटर की फसल ने साल 2023 में किसानों को किया मालामाल, इतिहास में पहली बार 5,000 का बिका टमाटर का क्रेट

Last Updated : Nov 5, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details