हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री की ओर से मुफ्त वैक्सीन की घोषणा का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून से सभी राज्यों को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. टीकाकरण की आपूर्ति में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक जनता को जल्द वैक्सीनेट किया जा सकेगा.

By

Published : Jun 7, 2021, 10:59 PM IST

shimla
फोटो-

शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून से सभी राज्यों को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है.

मुफ्त वैक्सीन की घोषणा स्वागत

जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे टीकाकरण की आपूर्ति में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक जनता को जल्द वैक्सीनेट किया जा सकेगा. जायराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ही देश कोरोना महामारी की पहली लहर से निपटने में सफल रहा और उम्मीद जताई कि देश जल्द ही इस महामारी की दूसरी लहर से सफलतापूर्वक बाहर निकलेगा.

अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण

जयराम ठाकुर ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा 25 प्रतिशत वैक्सीन निर्धारित मूल्य पर खरीदने के निर्णय को जारी रखने से निजी अस्पतालों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को इस वर्ष नवम्बर तक बढ़ाने के निर्णय के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह योजना महामारी के समय में हर महीने निश्चित मात्रा में मुफ्त राशन प्रदान करके देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभान्वित करेगी.

ये भी पढ़ें- मिशन रिपीट से पहले सीएम जयराम के राजनीतिक कौशल की परीक्षा लेंगे तीन बाई-इलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details