हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस की कॉफी टेबल बुक में 'कमल' के साथ नड्डा का संदेश, सीएम बोले भावनाओं को समझें

हिमाचल के पूर्ण राजत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रदेश पुलिस ने कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन किया है. लेकिन कॉफी टेबल बुक विवाद में आ गई है. विवाद का कारण जेपी नड्डा का बधाई संदेश है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बधाई संदेश में सबसे ऊपर पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाया गया है. आपत्ति और विवाद पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर है.

coffee table book
coffee table book

By

Published : Mar 12, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:34 PM IST

शिमलाःमहिला दिवस पर हिमाचल पुलिस ने अपने शानदार आयोजन से देश की नामी हस्तियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लेकिन इसी आयोजन को समर्पित कॉफी टेबल बुक विवाद में आ गई है. विवाद का कारण जेपी नड्डा का बधाई संदेश है.

पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर आपत्ति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बधाई संदेश में सबसे ऊपर पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाया गया है. आपत्ति और विवाद पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संदेश की भावना को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसे अन्यथा लेने की जरूरत नहीं है.

पूर्ण राजत्व स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रदेश पुलिस ने कॉफी टेबल बुक का किया प्रकाशन

उल्लेखनीय है कि हिमाचल के पूर्ण राजत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रदेश पुलिस ने कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन किया है. इस बुक को विरांगना नाम दिया गया है. यह किताब हिमाचल प्रदेश पुलिस में नारी शक्ति के योगदान को समर्पित है. जेपी नड्डा का संदेश भी इसी कॉफी टेबल बुक में है.

नड्डा ने अपने संदेश में हिमाचल पुलिस को राज्य के 50 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में बधाई दी और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समारिका के प्रकाशन को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. नड्डा के बधाई संदेश में सबसे उपर पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित है. उसके नीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लिखा गया है. फिर क्रमश नड्डा की तस्वीर इंग्लिश में उनका नाम, पद और फिर संदेश लिखा गया है.

विपक्ष ने इसे चूक बताया

वहीं, विपक्ष की तरफ से मुकेश अग्निहोत्री ने इसे चूक बताया है. माकपा विधायक ने भी इस संदेश से पार्टी चुनाव चिन्ह हटाने की बात कही है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित विभिन्न नामी हस्तियोंके हैं संदेश

उल्लेखनीय है कि समारिका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के संदेश भी हैं. प्रदेश राज्यपाल और मुख्यमंत्री का संदेश भी शामिल है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा के संदेश में उनकी भावनाओं को समझा जाना चाहिए. यह विवाद उचित नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी उन्होंने कॉफी टेबल बुक के सभी संदेश नहीं देखे हैं.

पढ़ें:पानी के टूटे टैंक में रह रहे जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details