हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की वीडियो काॅन्फ्रेंस में सीएम जयराम ठाकुर ने लिया भाग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Himachal latest news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति और कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए.

Chief Minister Jai Ram Thakur
फोटो

By

Published : Apr 8, 2021, 10:05 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को सभी राज्यों के राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 की उभरती स्थिति और कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए.

प्रधानमंत्री ने राज्यों से परीक्षण सुविधाएं बढ़ाने के अलावा ट्रेसिंग और उपचार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. उन्होंने टीकाकरण बढ़ाने और वैक्सीन का न्यूनतम अपव्यय सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया.

गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक का किया संचालन

गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो काॅन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया. उन्होंने कहा कि भारत वैक्सीन की प्रतिदिन 31 लाख डोज प्रदान कर रहा है जोकि अमेरिका से भी अधिक है. उन्होंने कहा कि इस माह की 5 तारीख को एक ही दिन में 43 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में भाग लिया. उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में भंडार उपलब्ध है और 9 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी मुख्यमंत्री के साथ शिमला में उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details